मुश्किल दौर से गुजर रहा अन्नदाता सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के नेताओ ने साधी चुप्पी विद्युत विभाग की मनमानी जारी।

दीपक कुमार गर्ग – शहडोल। जयसिंहनगर क्षेत्र का अन्न दाता इन दिनों विद्युत विभाग के मनमानी के कारण बुरे दौर से गुजर रहा है इन दिनों विद्युत विभाग किसानों के साथ सौतेला व्यवहार अपना रहा है किसान सिंचाई के लिए बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहा है। क्युकी इन दिनों समूचे क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से फसल को पानी न मिलने से फसले सूख रही है। वही सरकारी दफ्तरों में बैठे अधिकारी वातानुकूलित कमरों में अन्नदाता के दुर्दसा को मूकदर्शक बन देख रहे हैं। वही सत्ता एवं विपक्ष के नेताओ ने भी अन्नदाता के संकट के दौर से किनारा कर लिया है, जिससे अब किसानों के मन में राजनेताओं एवं राजनैतिक दलों के प्रति रोष व्याप्त है। जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिस्कार करने का भी मन भी किसानों ने बना लिया है। अगर विद्युत विभाग की मनमानी जारी रही तो आगामी दो दिन बाद किसानों की संपूर्ण फसल सिंचाई के आभाव में सूख जाएगी, एवम अन्नदाता के हाथ में बस सरकार के खोखले वादे ही रह जायेगे जहा एक ओर देश के प्रधान मंत्री किसानों की आय को दोगुना बढ़ाने के झूठा आश्वासन देकर वोट बैंक बना रहे हैं।

तो वही जमीनी स्तर पर आज भी अन्नदाता अपनी उपज का एक प्रतिशत बचाने के जद्दोजहद में जुटा हुआ है हालाकि अगर समय रहते शासन प्रशासन ने विद्युत विभाग की मनमानी पर अंकुश नहीं लगा पाए तो आगामी दिनों में अन्न दाता एवम किसान संगठनों में कड़ा टकराव उत्पन्न होगा जिसका खामियाजा राजनैतिक पार्टियों को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा बहरहाल जो भी लेकिन सरकार भले ही कृषि बजट में कितनी भी बढ़ोतरी क्यों न कर दे लेकिन किसान आज भी दयनीय स्थिति से ही गुजर रहा है।

Leave a Reply