अवैध मादक पदार्थ स्मैक का परिवहन करते हुए आगर पुलिस ने पीपलोंन मदकोटा मार्ग से 02 व्यक्ति को पकड़ा, जिसने रु1720000 का माल किया जप्त।

राजकुमार पत्रकार – आज रविवार को आगर कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी मोनिका सिंह के मार्गदर्शन में आगर थाना कोतवाली प्रभारी हरीश जेजूरकर के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ स्मैक ले जाते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक का परिवहन करते हुए पीपलोंन मदकोटा रोड से दो व्यक्ति गौरव राजसिंह पिता वीरेंद्र सिंह सिसौदिया उम्र 32 वर्ष और सुंदर पिता नारायण सिंह राठौर राजपूत उम्र 37 वर्ष निवासी उज्जैन को पकड़ा है, जिनके कब्जे से 165 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त की है। जिसकी कुल कीमत रु16 लाख 50 हजार हैं।

वही पुलिस ने दोनों से एक एक्टिवा बाइक भी जब तक की है, जिसकी कीमत रु70000 है। वहीं जप्त सुधा सामग्री की कुल कीमत रू17 लाख रु20000 है। दोनों से जब अवैध मादक पदार्थ के लाइसेंस के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई समुचित जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ोद से मदकोटा होते हुए 02 लोग नीले रंग की एक्टिवा से पिपलोन होकर उज्जैन तरफ जाने वाले हैं। जिनके पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक की पुड़ियाए हैं। सूचना पक्की होने पर पुलिस ने तत्काल बीना देरी किए पिपलोन मदकोटा रोड पर गेराबंदी कर दोनो को पकड़ लिया। उक्त कार्रवाई में तरुण कुमार बोडके, कैलाश चन्द्र सोनानीया, भैरुताल अटारिया, दामोदर शर्मा, पोपसिंह गोहिल, राजपालसिंह चौहान, यशवंत सिंह, जितेन्द्र शर्मा की भूमिका रही।

Leave a Reply