अघोषित विद्युत कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से नाराज किसानों ने विद्युत विभाग में जमकर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन।

दीपक कुमार गर्ग – शहडोल। विगत एक माह से विद्युत विभाग के आला अधिकारियों ने जिस क्रूरता पूर्वक किसानों के साथ सौतेला व्यवहार अपनाया हुआ उससे क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश है वही सरकार के कार्य शैली पर भी प्रसन चिन्ह लग रहा है क्युकी जिस तरह से अचानक तापमान में अचानक से तेजी से वृद्धि हुई है वही विद्युत विभाग ने भी अपनी मनमानी चरम पर पहुंचा दी है एक घंटे भी किसानों को सिंचाई योग्य बिजली नहीं मिल पा रही है जिससे किसानों की फसले सूखने लगी है फसले सूखती देख किसानों के माथे पर चिंता एवं निराशा के काले बादल मडराने लगे है किसानों ने अपनी व्यथा को प्रशासनिक गलियारों से लेकर राजनेताओं के दफ्तर तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश किए लेकिन सत्ता के मद में व्यस्त नेताओ ने अन्नदाता के मौन रूदन को नही सुन सके वही निरंकुश हो चले जिम्मेदार अधिकारियों ने भी किसानों के समस्या को नजरंदाज कर दिया है।

जिससे अब किसानों ने आरपार की स्थिति में आ गए हैं आज क्षेत्र के किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी एवम कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए दो दिनों के अंदर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है अगर इन दो दिनों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नही हुई तो किसान सड़क से लेकर संसद तक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क जाम करेगे लेकिन क्या किसानों की समस्या को बिना प्रदर्शन के ही हल किया जाता है या फिर अन्नदाता को सड़क पर आकर आवाज को बुलंद करना पड़ेगा ये तो दो दिनों के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी लेकिन धरातल में आज भी अन्नदाता अपनी दुर्दशा का दंश झेल रहा है वही सरकार किसानों दी जा रहीं सुविधाओ का झूंठा पुलिंदा तैयार करने में व्यस्त हैं।

Leave a Reply