प्रवीण कुमार – कटनी जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन निर्देशन में कुठला पुलिस ने भारतीय सेना में पदस्थ पुरैनी कटनी निवासी हवलदार बलराम चौधरी के दिनांक 12 फरवरी 2023 को घर से लापता हुए 20 वर्षीय पुत्र दीपक चौधरी को कुठला पुलिस ने कर्नाटक राज्य के बेलगाम जिले के पुलिस थाना केम्प अंतर्गत से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। पुणे में भारतीय सेना में हवलदार के पद पर पदस्थ पुरैनी कटनी निवासी बलराम चौधरी ( उम्र करीब 45 वर्ष ) ने थाना कुठला में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उनका 20 वर्षीय पुत्र दीपक चौधरी घर से अचानक लापता हो गया है। रिपोर्ट के उपरांत आर्मी मैन बलराम चौधरी ने पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन से मिलकर घर से लापता हुए युवा पुत्र के पतासाजी के लिए निवेदन किया था। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन में टीआई कुठला अरविंद जैन, प्रधान आरक्षक अजय यादव और साइबर सेल से आरक्षक सत्येंद्र सिंह राजपूत ने पतासाजी करते हुए कर्नाटक जिले के बेलगांव जिले के पुलिस थाना कैंप अंतर्गत लापता हुए युवक का पता किया, और कटनी से पुलिस टीम ने कर्नाटक राज्य पहुंचकर गुमशुदा युवक को दस्तयाब किया। दस्तयाब युवक दीपक चौधरी ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि उस पर रिश्ते की एक युवती द्वारा विवाह किए जाने का दबाव था। जिससे वह घर छोड़कर बिना बताए चला गया था, और डिप्रेशन में आकर सुसाइड भी करना चाह रहा था।