आगर में देखने को मिला अनोखा प्रदर्शन, बिजली आउट सोर्स कर्मचारियों ने कपड़े उतार कर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन।

नियमितीकरण व वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संघ की आगर विद्युत कार्यालय पर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल मैं आज अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है, कर्मचारियों के द्वारा अपने कपड़े उतारकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है।

आज सोमवार 23 जनवरी को बिजली आउट सोर्स व संविदा कर्मचारी संघ की नियमितीकरण व वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आगर उज्जैन रोड स्थित विद्युत कार्यालय के बाहर तीसरे दिन भी जारी रही, कामकाजी बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल मैं, कर्मचारियों कर्मचारियों के द्वारा आज अनोखा प्रदर्शन किया गया है, आपको बता दें कि हड़ताल पर बैठे समस्त कर्मचारियों के द्वारा अपने कपड़े उतार कर, नग्न अवस्था में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए, नारेबाजी की गई। कर्मचारियों ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांगे स्वीकार नहीं कर लेती तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी।

वही कर्मचारियों की मांग है कि बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों का विभागीय संविलियन वेतन वृद्धि की जाए, एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए, हड़ताल के दौरान बड़ी संख्या में बिजली आउटसोर्स व संविदा कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply