विहिप के प्रांत प्रचार प्रमुख को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर टिप्पणी करना पड़ गया भारी, भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने आगर के सोयत कला में कराया प्रकरण दर्ज

राज कुमार – आगर मालवा। दरअसल जन्माष्टमी की रात से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख कुंदन चंद्रावत आगर जिले के सोयत कला में सभा के दौरान भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को नाजायज औलाद बता रहे थे। जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वहीं कुंदन चंद्रावत द्वारा भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर इस प्रकार की टिप्पणी करना उन्हें भारी पड़ गया, क्योंकि वीडियो को संज्ञान में लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता कुंदन चंद्रावत पर कार्रवाई हेतु सोयात कला थाने पर पहुंच गए और कुंदन चंद्रावत पर प्रकरण दर्ज कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जन्माष्टमी की रात में में आगर मालवा जिले के सोयत कला में विश्व हिंदू परिषद की एक सभा आयोजित हुई थी, इस सभा में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख कुंदन चंद्रावत द्वारा लोगों को मंच से संबोधित किया जा रहा था। जिसमें संबोधित के दौरान कुंदन चंद्रावत के बोल बिगड़ गए और उन्होंने भीम आर्मी पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि यह भीम आर्मी के लोग नहीं है, यह गद्दार अरब की फंडिंग से पैदा हुए नाजायज औलाद है। इनमें हर एक भीम के पीछे एक भीम छुपा हुआ है, इस प्रकार की भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर टिप्पणी करना कुंदन चंद्रावत को भारी पड़ गया। क्योंकि विवादित बयान का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो भीम आर्मी के कार्यकर्ता और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता कुंदन चक्रवात पर कार्रवाई को लेकर सोयत थाने पर पहुंच गए, और कुंदन चंद्रावत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 502(2) में प्रकरण दर्ज कराया गया।

वहीं पुलिस कार्रवाई के दौरान सोयत कला थाने पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अजय बागी, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल नेताजी, प्रदेश महासचिव कैलाश बामणिया, गोविंद सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष अरूण जी दसलानिया, जिला उपाध्यक्ष पंकज मेघवाल, जिला महासचिव महेश वर्मा, जिला सचिव संजय, सोयत तहसील अध्यक्ष गोविन्द मेघवाल, सुसनेर तहसील अध्यक्ष मुकेश जा, नलखेड़ा तहसील अध्यक्ष मनीष कटारिया, मुकेश सोलंकी, नगर अध्यक्ष सादाब भाई, राहुल बराई, पवन, रुद्र प्रताप, मुकेश संजोदीया,भगवान, बाबू लाल, रोहित, दिनेश, दुर्गेश आदि भीम आर्मी एवम आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़ें :

आगर जिले में सभा के दौरान विहिप प्रांत प्रचार प्रमुख ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को कहा नाजायज औलाद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कार्रवाई के लिए भीम आर्मी कार्यकर्ता पहुंचे थाने पर

शिक्षक दिवस क्यों मानते ,किसकी याद में ,और इसका महत्व,शिक्षक दिवस पर भाषण

मंदिर में महाआरती का उत्पाद, जन्माष्टमी के दौरान पुजारी से गर्भग्रह में छीनी चंवर, आरती में भी की छीना झपटी, घसीट कर बहार निकाला, FIR दर्ज

पुलिस को आगर के गांव से दो युवक के मिले शव, युवती को परेशान करते थे इस लिए उसके पिता ने उसके साथी के साथ मिलकर कर दी हत्या

Leave a Reply