आज बुधवार को ग्राम कचनारिया निवासी उमराव सिंह पिता भुवानसिंह सोंधियां ने आगर कलेक्ट्रेट में एक आवेदन दिया है, जिसमें उसने बताया कि, उसने कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदन दिया। परन्तु उसके के नाम से प्रधान मंत्री आवास योजना का आवेदन स्वीकृत नहीं हुआ। जिसके बाद उसके के द्वारा जांच की गई तो, पाता चला की उसके के नाम से पहले ही प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृ होकर उसकी सम्पुर्ण उसके द्वारा प्राप्त कर ली गई है। जब की आवेदक के द्वारा कोई आवासीय मकान का निर्माण नही किया गया, और नही कोई राशि प्राप्त की गई है। जबकि दस्तावेजों में उसके आवास का निर्माण कार्य पुर्ण बताया गया है। उसके नाम से प्रदान किया जाने वाला प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान कहा है। इसका उसे कोई जानकारी नही है।
उसके नाम से आवास निर्माण व राशि प्राप्त, किसी व्यक्ति के द्वार व किसी माध्यम से प्राप्त की गई। व असत्य दस्तावेजों के आधार पर राशि निकाली गई। आवेदक ने मांग की है की, मामले की जांच की जाए व शासन को गुमराह कर असत्य जानकारी देकर राशि निकली गई। उसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाए, और प्रार्थी को आवास को राशि दिलवाई जाए।