राज कुमार – Susner Police took major action: आगर जिले की सुसनेर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए, सुसनेर थाने के सामने से एक कंटेनर को रोका गया और चेक करने पर उसमें से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया, इसके साथ ही पुलिस द्वारा दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।
Susner Police took major action: इस प्रकार की गई करवाही
इस प्रकार की गई करवाही – प्राप्त जानकारी के अनुसार सुसनेर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आगर तरफ से एक कंटेनर जिसका क्रमांक RJ 09 GB9 998 राजस्थान की ओर जा रहा है जिसके केबिन एवं डाले में अवैध मादक पदार्थ गंज भरा हुआ है सूचना मिलने पर सुसनेर पुलिस द्वारा तत्काल थाने के सामने नाकाबंदी कर ट्रक को रोका गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले जिन्हें नीचे उतार कर ट्रक को चेक किया गया तो उसमे कैल्शियम कार्बाइड केमिकल के ड्रामों की आड़ में ट्रक के केबिन एवं ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बोरियां भरी हुई मिली। पुलिस द्वारा दोनों आरोपि रामबाबू पिता रमेश चंद्र दांगी उम्र 23 साल निवासी जेताखेड़ी थाना पिड़ावा जिला झालावाड़ और कमलेश पिता नरसिंह लाल दांगी उम्र 24 साल निवासी अमानपुरा नयागांव थाना सोयत कला को गिरफ्तार कर ट्रक से 02 करोड़ 23 लाख 20000 रुपए का 372 अरे माता प्रसाद गंज जब तक किया गया है इसके साथ पुलिस द्वारा कंटेनर भी जब तक किया गया जिसकी कीमत 35 लख रुपए हैं। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों की कब्जे से कुल 02 करोड़ 58 लाख ₹20000 रुपए का माल बराबर किया गया।
Susner Police took major action: इनकी रही सराहनीय भूमिका
इनकी रही सराहनीय भूमिका – अनुविभागी अधिकारी पुलिस सुसनेर पल्लवी शुक्ला, सुसनेर थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय, उनि दीपक विश्वकर्मा, सउनि जगदीश पेजवाल, सउनि धर्मेन्द्र पाटीदार, प्र.आर. 219 हरीश यादव, प्र.आर. 200 सुब्रतो शर्मा, प्र.आर. 122 हेमन्त सिसोदिया, प्र.आर. 148 उपेन्द्र गुर्जर, प्र,आर. 171 दिलीप भाटी, आर. 309 राकेश राठोर, आर. 313 चंपालाल दांगी, आर. 263 पदम शाक्य, आर. 58 देवेन्द्र गुर्जर, आर. 262 सोनेराम, आर. 231 रामेश्वर यादव, सैनिक 1086 विक्रम वर्मा, सैनिक 1025 रविन्द्र सौराष्ट्रीय की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
इन्हें भी पढ़े :
Agar Malwa Election Result 2023 आगर जिले की दोनों विधानसभा से कोन रहा विजेता, किसको मिले कितने वोट
बागेश्वर धाम की आगामी कथाएं | आगामी श्री मनुमंत कथाए दिसम्बर 2023 में कहाँ कहाँ पर होने वाली है