Agar malwa news: बाबा बैजनाथ की शाही सवारी की तैयारियों के साथ आगर कलेक्टर ने लहराया तिरंगा, हर घर तिरंगा लगने की गई की अपील

Agar malwa news: बाबा बैजनाथ की शाही सवारी की तैयारियों के साथ आगर कलेक्टर ने लहराया तिरंगा, हर घर तिरंगा लगने की गई की अपील

राज कुमार – आगर मालवा। सावन सोमवार की चतुर्थ सोमवार पर आगर जिला मुख्यालय पर नगराधिपति प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी निकाली जाएगी, जिसको लेकर शासन प्रशासन व भक्त मंडल द्वारा तमाम तैयारियां जोर-जोर से की जा रही है, कल सावन सोमवार के अवसर पर वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार धूमधाम से आगर जिला मुख्यालय पर करीब 8 किलोमीटर तक शाही सवारी निकाली जाएगी

शाही सवारी के आयोजन में राजशाही तरीके से सवारी में शामिल होने वाले भक्तों के लिए भोजन प्रसादी जोर-शोर से तैयार की जा रही है, वहीं शाही सवारी को लेकर प्रशासन द्वारा भी तमाम प्रकार की तैयारी की जा रही है, इसी तारतम्य में आगर की पुरानी कृषि उपज मंडी में आगर जिला प्रशासन द्वारा शाही सवारी की फाइनल रिहर्सल की गई, जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से करीब 750 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

जिसकी रिहर्सल आगर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई वही इस दौरान आगर कलेक्टर द्वारा वहां पर उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों के हाथों में तिरंगा देखकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत कलेक्टर के साथ सभी पुलिस कर्मियों ने भी तिरंगा लहराया, वही कलेक्टर ने जिले वासियों से अपील की है कि आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर सभी नागरिक अपने-अपने घर तिरंगा अवश्य लहराए।

यात्रा में शामिल होने वाले करीब 01 लाख भक्तों के लिए 20 भट्टों पर करीब 225 मजदूर की सहायता से भोजन प्रसादी बनाई जा रही है, यह भोजन प्रसादी 80 कुंतल कद्दू करीब 60 कुंतल आटा व 25 क्विंटल शक्कर वह अन्य सामग्री से बनाई जा रही है कलेक्टर एसपी सहित प्रशासन के आला अधिकारियों भी लगातार शाही सवारी की तैयारी का जायजा ले रहे हैं।