Icer vehicle loaded with bananas overturned: आगर उज्जैन मार्ग पर गाय को बचाने के दौरान केले से भरा आईसर वाहन खाया पलटी, दो लोग हुए घायल, जेसीबी मशीन से निकाला बाहर

राज कुमार – Icer vehicle loaded with bananas overturned: आगर उज्जैन मार्ग पर तनोडिया से आगे पेट्रोल पंप के समीप एक आईसर वाहन गाय को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलटी खा गया और खाई में गिर गया। इस हादसे में आईसर वाहन में सवार चालक और क्लीनर वाहन में फंस गए जिन्हें राहगीर और पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन की सहायता से बाहर निकल गया इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए

जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए आगर जिला अस्पताल में लाया गया जहां पर दोनों का उपचार जारी है। तनोडिया पुलिस चौकी प्रभारी सरदार सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आगर उज्जैन मार्ग पर तनोडिया से आगे पेट्रोल पंप के समीप अल्प सुबह करीब 7:00 बजे एक आइसर वाहन गाय को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलटी खा गया और खाई में गिर गया। जिसमें चालक और क्लीनर वाहन के अंदर फंस गए और बचाने के लिए आवाज लगाने लगे इस दौरान वहां पर उपस्थित राहगीरों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई,

सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी अपने अमले के साथ घटनास्थल पहुंचे और जेसीबी मशीन बुलाई गई, और वाहन में फंसे दोनों लोगों को जेसीबी मशीन से बाहर निकल गया और उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की सहायता से आगर जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां पर दोनों का उपचार जारी है, वही संपूर्ण मामले में तनोडिया चौकी पुलिस घटना की जांच कर रही है।