प्रवीण कुमार पाराशर – रेल पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देशानुसार जीआरपी कटनी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया चलाया गया, जिसमें जीआरपी कटनी पुलिस ने दो युवकों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए दो युवकों का नाम पिल्लू पिता पप्पू चौधरी उम्र 20 साल निवासी झर्रा टिकुरिया फॉरेस्टर वार्ड थाना रंगनाथ एवं सोनू पिता नर्मद चौधरी उम्र 19 साल निवासी झर्रा टिकुरिया फॉरेस्टर वार्ड थाना रंगनाथ कटनी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पिल्लू चौधरी को जीआरपी कटनी पुलिस ने कटनी स्टेशन पर बने टीटी रेस्ट हाउस के सामने रेलवे ट्रैक से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चाकू नुमा लोहे का धारदार हथियार बरामद किया गया। एवं सोनू चौधरी को एनकेजे हंप गेट रेलवे ट्रैक के पास से लोहे का धारदार बक्का नुमा हथियार सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक इन दोनो युवकों के ऊपर पूर्व में भी 379 चोरी जैसी घटना का अपराध जीआरपी कटनी में दर्ज है। तथा आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत रंगनाथ थाना में दोनो के उपर अपराध पंजीबद्ध है। जीआरपी कटनी ने दोनों युवकों के विरुद्ध 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया,कटनी जीआरपी पुलिस ने युवकों को न्यायालय पेश किया।