रिजवान खान – मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के समीपस्थ ग्राम मोया खेड़ा में एक किसान के खेत पर स्थित झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जिसके कारण झोपड़ी में बंधी हुई 04 भैंसे आग में झुलस गई। जिसमें सभी भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। वही आग की सूचना ग्रामीणों द्वारा नगर पालिका में दी गई तो सूचना मिलने पर नगरपालिका का हमला फायर ब्रिगेड लेकर घटनास्थल पर आग बुझाने पहुंचा और आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मोया खेड़ा में किसान सतनारायण पिता बापुलाल के खेत पर स्थित झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जिससे झोपड़ी में बंदी किसान की 04 भैंस आग की चपेट में आने से बुरी तरह आग में झुलस गई, आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू नहीं पाया गया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा आग की सूचना आगर नगर पालिका में दी गई। सूचना मिलने पर आगर नगर पालिका का अमला फायर ब्रिगेड लेकर घटनास्थल पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया। वहीं आग की घटना में किसान को भारी नुकसान हुआ है किसान की 04 भैंसे आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई और किसान की झोपड़ी और गुस्सा भी आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया।