Former Chief Minister Digvijay Singh visited: पूर्व मुख्यमंत्री व राजगढ़ लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह पहुंचें नलखेड़ा, विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी के दर्शन कर 21 किलोमीटर की पदयात्रा की शुरू, केजरीवाल की गिरफ्तारी का किया घोर विरोध

राज कुमार – आगर मालवा। राजगढ़ लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार, पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजयसिंह मतदान के पूर्व आज रविवार को विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में पहुंचे जहां पर उनके पीले वस्त्र को धारण द्वारा माता बगलामुखी के दर्शन पूजन व विशेष हवन अनुष्ठान किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने की 21 किलोमीटर की पदयात्रा मां बगलामुखी का आशीर्वाद देकर प्रारंभ किया व पदयात्रा में नगर के सभी मंदिरों में भी दिग्विजय सिंह द्वारा दर

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान – Former Chief Minister Digvijay Singh visited: बीजेपी के 400 पार के नारे पर किया कटाक्ष, कम कहा 543 क्यों नहीं कहा, अपने चंदे का धंधा ट्वीट पर कहा कि इलेक्ट्रोरल बांड क्या है ईडी भेजो सीबीआई भेजो आईटी भेजो गला पकड़ो और वसूली करो

केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध – केजरीवाल की गिरफ्तारी का घोर विरोध करता हु यह लोकतंत्र की हत्या है जिसको जनता ने चुनकर भेजा उसको आपने बिना सबूत के जेल भेज दिया रिमांड ले लिया में तो ज्यूडिशियली से भी प्राथना करता हूं कि आप यह कर क्या रहे है, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जा रहे नेताओ के लिए कहा, जो छोड़कर जा रहे है उनको धंधा करना है डर है, गलत काम किये है, जेल चले जाएंगे, उनको चाहिए रेत की खदानें, क्रेशर चाहिए, जिनको दलाली करना है वो जा रहे है सरकार के साथ, जनता उनके साथ नहीं जा रही। में तो शुरू से कह रहा हु की भाजपा हिटलरशाही पर उतर आई है, हिटलर पर एक कवि ने लिखा था, कविता का हवाला देते हुए कहा कि हिटलर के समय जैसी हालात पूरे देश की होगी जो लोग मोदी मोदी कर रहे हैप्रतिद्वंद्वी रोड़मल नागर के मोदीजी के नाम पर प्रचार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या राजगढ़ से मोदी जी चुनाव लड़ रहे है क्या ।

पदयात्रा में बड़ी संख्या कांग्रेसी शामिल हुए जहां पर पूर्व मंत्री हुकम सिंह कराड़ा सुसनेर विधायक भैरव सिंह बापू व अन्य कई कांग्रेसी शामिल हुए।

यात्रा बल्डावदा हनुमान मंदिर होते हुए ग्राम कचनारिय, पिपलियासेत, रामनगर, भिडोन, गुराड़िया खाती, टिकोन, मोहना पहुंचेगी जहां नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। यहां से सिंह की पदयात्रा सारंगपुर विधानसभा में प्रवेश करेगी।