दीपक कुमार गर्ग – शहडोल। सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हुआ है। यहां दो ट्रेनों की टक्कर हो गई जिससे तीन डिब्बे पलट गए। ट्रेनों की टक्कर के बाद आग भी लग गई। ट्रेनों की भीषण भिड़ंत और आग भड़क जाने से एक की मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हो गए हैं। हादसे से मौके पर अफरातफरी मच गई। दुर्घटना के कारण ट्रेक पर यातायात बाधित हो गया है। आने जानेवाली सभी ट्रेनें रोक दी गई हैंं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन में मालगाड़ी आपस में टकराने से आग लग गई जिससे एक लोको पायलट की मौत हो गई। बिलासपुर जोन के अंतर्गत आनेवाले शहडोल उपमंडल में यह हादसा हुआ है। सिंहपुर रेलवे स्टेशन के समीप दो मालगाड़ी आपस में टकरा गईं। मालगाड़ी की टक्कर इतनी भीषण थी कि आग भड़क उठी। आग से एक लोको पायलट की मौत हुई है। यह दुर्घटना सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि कटनी और बिलासपुर की ओर से आनेवाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है- बुधवार सुबह ट्रेनों की भिड़ंत और आग भड़क जाने की सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। यहां तीन डिब्बे पलट गए हैं जिससे यातायात बाधित हो गया है। बताया जा रहा है कि कटनी और बिलासपुर की ओर से आनेवाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। भीषण भिड़ंत के लगी आग बुझाने के लिए दमकलों को सूचना दी गई और तुरंत आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। अभी बचाव कार्य चल रहा है।