राज कुमार – आगर मालवा। explosive-substance-dynamite: बुधवार को राजस्व,नगर पालिका तथा पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने ओचक कार्रवाई करते हुए छावनी नाका रोड स्थित एक स्टेशनरी की दुकान से फटाखे जब्त किए इसके बाद अधिकारी दुकानदार के आवास पर पहुंचे जहां बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त किए गए पूरी कार्रवाई के दौरान अधिकारी मीडिया से बात करने में कतराते रहे रात 07 बजे कार्रवाई शुरू हुई जो रात 11 बजे तक चलती रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 7 बजे एसडीएम किरण बरबड़े, सीएसपी मोतीलाल कुशवाह,थाना प्रभारी अनिल, मालवीय, तहसीलदार आलोक वर्मा, सीएमओ नगर पालिका पवन कुमार फूल फकीर मय अमले के छावनी नाका रोड स्थित भोला भइय्या की दुकान नामक स्टेशनरी की दुकान पर पहुंचे और फटाखे की जांच पड़ताल की निरीक्षण के दौरान
दुकान से फटाखे बरामद किए गए इसके उपरांत छावनी अंबेडकर कांप्लेक्स स्थित गोडाउन भी पहुंचे और वहां भी जांच पड़ताल की यहां से फिर अधिकारियों का दल सुसनेर रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने स्थित रवि अग्रवाल के आवास पर पहुंचे जहां घर के निचले हिस्से में बड़ी मात्रा में फटाखे रखे हुए पाए गए अधिकारियों ने
कुछ देर यहां कार्रवाई की उसके बाद कुछ पुलिसकर्मी तथा नगर पालिका कर्मचारी फटाखे के बक्सों की गिनती करते रहे। जब इस संबंध में मौजूद अधिकारियों से मीडिया ने चर्चा करने की कोशिश की तो कुछ देर बाद अधिकारी मौके से चले गए, समाचार लिखे जाने तक न तो जब्त फटाखे की जानकारी दी गई और न ही कार्यवाई के संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने आया। वही मडिया द्वारा प्रयास करने पर एसडीओपी मोतीलाल कुशवाहा द्वारा जानकारीदेते हुए बताया गया कि कस्बा भ्रमण के दौरान उन्हें जानकारी लगी तो उनके द्वारा दुकान पर कार्रवाई की गई जहां से विस्फोटक पदार्थ पदार्थ बरामद किया गया इसके बाद गोदाम व निज आवास पर कार्यवाही की गई जहां से बड़ी मात्रा विस्फोटक बरामद किया गया।