राजकुमार पत्रकार – शुक्रवार को भोपाल में ग्राम गूंदीकला निवासी SI की उसकी पत्नी व बच्चे की मौत के मामले में आज सोमवार को समाज जनों द्वारा आगर कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अधिक्षक भू अभिलेख राजेश सरवटे को सौंपा गया, ज्ञापन में बताया कि सुरेश खांगुडा एसआई (पुलिस स्पेशल ब्रांच) एवं उनके परिवार की हत्या साजिश द्वारा की गई है। सुरेश को मारकर रेल्वे ट्रेक पर फेककर उसके निवास ललिता नगर भोपाल पर जाकर उसकी पत्नी कृष्णाबाई व बेटा ईवान 2 वर्ष दोनो के गले काटकर हत्या कर दी गई। ज्ञापान में मांग की गई है कि उक्त घटना में सीबीआई जाँच कराकर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दि जाए। अपको बता दें कि ग्राम गूंदीकला निवासी SI सुरेश खागुड़ा की उनकी पत्नी कृष्णा बाई और बेटे इवान की शुक्रवार को भोपाल में मौत हो गई थी।
जिनके पार्थिव शव को कल रविवार को उनके गांव गूंदीकला में लाया गया था। जिनका रविवार को ग्राम गूंदीकला में पुलिस की मौजूदगी व परिजनों के द्वारा तीनों के शव का अंतिम संस्कार किया गया था। गांव में एक साथ तीन चिताएं जलती देख पूरे गांव में गम का माहौल छा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआई का शव रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के आगे मिसरोद इलाके में रेलवे ट्रैक पर मिला था। और पत्नी व बेटे का शव भोपाल में रह रहे किराए के मकान में मिला था। घटना में एसआई के परिजन व समाज जनों का कहना है कि उनकी हत्या साजिश पूर्वक की गई है, पहले एसआई सुरेश को मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंककर उसके निवास ललिता नगर भोपाल पर जाकर उसकी पत्नी कृष्णा बाई व बेटा ईवान 2 वर्ष की हत्या दोनो के गले काटकर कर दी गई। ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त घटना की सीबीआई जाँच कराकर परिवार व समाज को इंसाफ दिलाया जाए। तथा दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दि जाए। वहीं मामले में उचित कार्यवाही नही करने पर समाज जन द्वारा 07 दिवस के उपरान्त उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।