PM आवास में रिश्वत लेने पर ग्राम पंचायत पिपलिया घाटा के रोजगार सहायक की कलेक्टर ने संविदा सेवा की समाप्त।

आज शुक्रवार 27 जनवरी को आगर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने ग्राम पंचायत पिपलिया घाटा के रोजगार सहायक हेमराज मेवाड़ा की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की है। जारी आदेशानुसार रोजगार सहायक हेमराज मेवाड़ा को शिकायकर्ता की शिकायत पर लोकायुक्त द्वारा ट्रेप की कार्यवाही के दौरान रूपय 07 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसमें विधि अनुसार कार्यवाही कर थाना विशेष पुलिस स्थापना भोपाल में अपराध प्रकरण कायम कर विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन संभाग उज्जैन में विवेचना में लिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत हितग्राही से रिश्वत लेने के संबंध में मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार पंजीबद्ध अपराध प्रकरण एवं कार्यालयीन जारी कारण बताओ सूचना पत्र के आरोप व प्रस्तुत जबाव के परीक्षण उपरांत रोजगार सहायक हेमराज मेवाड़ा का उक्त कृत्य संविदा सेवा शर्तां के विपरीत एवं गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आने पर संविदा सेवा समाप्त की गई है।

Leave a Reply