राज कुमार – आगर मालवा। आज 15 अगस्त को स्वतंत्र दिवस का पर्व आगर शहर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें जगह-जगह विभिन्न कार्यालयों पर सभी विभागों के अधिकारियों अपने-अपने कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया। जिसके पश्चात मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम आगर कोतवाली थाने के पीछे स्थित परेड ग्राउंड पर संपन्न हुआ, जहां पर मुख्य अतिथि आगर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का वाचन किया गया और तिरंगे को सलामी दी गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी मुख्य अतिथि के साथ उपस्थित रहे और ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान का वाचन करते हुए तिरंगे को सलामी दी गई।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा 9:00 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का वाचन किया गया। इसके बाद कलेक्टर एवं एसपी द्वारा परेड का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया गया, इस दौरान कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश के वाचन के दौरान शासन की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। जिसके बाद कलेक्टर द्वारा आकाश में शांति के प्रतीक तिरंगे कलर के गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।
वही परेड में उपस्थित पुलिसकर्मी द्वारा आकाश में शांति प्रतीक गुब्बारे छोड़ने के पश्चात हर्ष फायर कर तिरंगे को सलामी दी गई, और हर्ष फायर के पश्चात परेड टीम अपने-अपने प्लाटून के साथ तिरंगे को सलामी देते हुए मंच के सामने से ही गुजरी, मंच के सामने से सलामी देते हुए गुजरने के पश्चात मुख्य अतिथि कलेक्टर व एसपी द्वारा परेड के कमांडरों से हाथ मिलाकर परिचय किया गया।
जिसके बाद कलेक्टर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उनसे परिचय किया और साल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया, जिसके पास मध्य प्रदेश गान का वाचन किया गया और कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न देशभक्ति पर आधारित संस्कृति प्रस्तुतियां दी गई, जिसके बाद कार्यक्रम का समापन करते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर द्वारा सभी को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।