राज कुमार – आगर मालवा। गरीबों के खाने के अनाज की की जा रही कालाबाजारी पर आज शनिवार को खाद्य विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई, चावल से भरा हुआ एक पिकअप वाहन जिसका क्रमांक MP 70 G 0936 कृषि उपज मंडी में पहुंचा था जहां से पिकअप वाहन को मंडी कर्मचारियों द्वारा उसे कोतवाली थाने पर लाया गया

Black marketing of rice of public distribution system: जहां पर खाद्य विभाग द्वारा कार्रवाई की गई और संबंधित वाहन चालक व उसके साथी के खिलाफ पंचनामा बनाया गया।खाद्य विभाग के अधिकारी आनंद कुमार चंगौड़ ने जानकारी देते हो बताया कि उन्हें सूचना मिली की मंडी प्रांगण में चावल से भरा हुआ पिकअप वाहन आया है।

जिसे मंडी कर्मचारियों द्वारा कोतवाली थाने पर लाया गया जहां मौके पर वाहन चालक मनोहर पूरी गोस्वामी निवासी सेमली और वाहन चालक ने जहां से चावल खरीदा दुकानदार गिरिराज माहेश्वरी के खिलाफ पंचनामा बनाकर कार्रवाई की गई, और उक्त चावल को जप्त कर वेयर हाउस में भेजा गया और पिकअप वाहन को भी जप्त कर कोतवाली थाने के सुपुर्द किया गया।