पिपलोन नाका तनोड़ीया के पास बस की टक्कर से बाइक सवार 01 की मौत 01 घायल, आगर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण।

राजकुमार पत्रकार – आगर मालवा। आज शनिवार को आगर कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, फरियादी बजरंग सिंह पिता अमर सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी ग्राम खेड़ा चीतावलिया थाना घटिया की शिकायत पर, पिपलोन नाका तनोडिया के पास एक बस चालक जिसका क्रमांक AR 01 R 5500 द्वारा बस को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दो बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें महिपाल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं नरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हैं, जिसका आगर जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

फरियादी ने पुलिस को बताया कि गत रात्रि को उसके जीजाजी महिपालसिंह पिता गजराजसिंह राजपूत व रिश्तेदार नरेन्द्रसिंह पिता मानसिंह राजपूत ने आगर मिलने बुलाया था। तो वह और उसके अंकल का लडका पृथ्वीपालसिंह आगर जीजा महिपालसिंह से मिलने आये थे। जिसके बाद आगर से वापस वह लोग गुनाखेडी जा रहे थे। आगे आगे मोटर सायकल से उसके जीजा महिपालसिंह व नरेन्द्रसिंह चल रहे थे। और पीछे मोटर सायकल से फरियादी व पृथ्वीसिंह चल रहे थे। रात करीब 11.30 बजे जैसे ही पिपलोन नाका तनोडिया पहुंचे कि, इसके आगे चल रहे महिपालसिंह व नरेन्द्ररसिंह को सामने उज्जैन तरफ से आ रही, माँ बगलेश्वरी ट्रेवल्स बस के चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक बस चालकर लाया और महिपालसिंह व नरेन्द्रसिंह की मोटर सायकल में सामने से टक्कर मार दी, जिससे वह दोनो मोटर सायकल सहित नीचे गिर गये। तो फरियादी व पृथ्वीसिंह ने पास जाकर देखा तो उसके जीजा महिपालसिंह को सिर में चोट लगकर खून निकल रहा था। व नरेन्द्रसिंह को पेर व शरीर मे चोटे लगी थी। तो फरियादी व पृथ्वीसिंह ने बस के नंबर देखे और नोट कर लिए, बस का नंबर क्रमाकं AR01R5500 है। बाद वह लोग महिपालसिंह व पृथ्वीसिंह को ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल आगर लाये, जहाँ पर डोक्टरों ने महिपालसिंह को ईलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। व नरेनद्रसिंह का ईलाज जिला अस्पताल आगर में चल रहा है। घटना में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर बस चालक पर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Leave a Reply