₹20000 की रिश्वत लेते हुए ग्राम पंचायत अहीर बर्डीया के सरपंच को उज्जैन लोकायत पुलिस ने छावनी नाके से रंगे हाथ पकड़ा

राज कुमार – प्रधामंत्री आवास में मकान स्वीकृत कराने के नाम पर ₹20000 की रिश्वत लेते हुए ग्राम पंचायत अहीर बर्डीया के सरपंच बालू सिंह मालवीया को उज्जैन लोकायत पुलिस द्वारा छावनी नाके से रंगे हाथ पकड़ा गया। उज्जैन लोकायुक्त प्रभारी बसंत श्रीवास्तव ने जानकारी देते बताया कि ग्राम अहिर बर्डीया निवासी फरियादी अमर सिंह ने उज्जैन लोकायत पुलिस में शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत अहीर बर्डीया के सरपंच बालू सिंह मालवीय द्वारा प्रधानमंत्री आवास में उसका मकान स्वीकृत कराने के नाम पर ₹30000 की रिश्वत मांग रहा है।

जिसमें उसने पांच-पांच हजार रुपए करके दो बार उसे पैसे दे दिए। इसके बाद भी सरपंच द्वारा उसे ₹20000 की मांग की जा रही थी। जिसे वह आज दिनांक को रुपए देने आया था। इस दौरान उज्जैन लोकायत पुलिस द्वारा उसे ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

इन्हें भी पढ़े :

प्रेम प्रसंग के चलते 24 वर्षीय विवाहित महिला की तलवार से गला रेतकर की हत्या, पुलिस जुटी जांच में।

MP CHO Vacancy 2023: मध्यप्रदेश में 980 सीएचओ की भर्ती प्रकिया प्रारंभ, Apply Online

आगर कोतवाली पुलिस ने करीब रु 2.96 करोड़ की 1156 प्रीमियम शराब की पेटियों से भरा एक कंटेनर जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Leave a Reply