आगर पुलिस ने गणेश घाटी रोड़ से अवैध मादक पदार्थ अफीम का परिवहन करते हुए ट्रक सहित एक व्यक्ति को पकड़ा, कुल रु28 लाख का सामान किया जप्त।

राजकुमार पत्रकार – आज रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने आगर की पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित मीटिंग हॉल में प्रेस वार्ता आयोजित कर, बताया कि आगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गणेश घाटी कानड़ रोड से अवैध मादक पदार्थ अफीम का परिवहन करते हुए एक ट्रक जिसका क्रमांक MH 40 CD 6662 सहित एक आरोपी मोहन सिंह पिता नारायण सिंह सोंधिया उम्र 28 साल निवासी मदकोटा को पकड़ा गया है। जिसके कब्जे से रुपए 08 लाख कीमती 02 किलो 585 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम व रु20 लाख कीमती एक ट्रक जप्त किया है, वहीं ट्रक सहित अवैध मादक पदार्थ अफीम की कुल कीमत 28 लाख रुपए हैं। पुलिस द्वारा अभी आरोपी से उसके अन्य गिरोह के बारे में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह व्यक्ति ब्यावरा तरफ से सारंगपुर आगर होते हुए बड़ोद तरफ़ जाने वाला है। ट्रक को मोहन सिंह पिता नारायण सिंह निवासी ग्राम मदकोटा थाना बड़ोद द्वारा चला कर ले जाया जा रहा है, व्यक्ति ने ड्राइवर सीट के नीचे सफेद रंग का लाइलोन का झोला रख रखा है, जिसके अंदर अवैध मादक पदार्थ अफीम रखी है, जिसे मोहनसिंह किसी को विक्रय करने के लिए परिवहन कर ले जा रहा है। वहीं सूचना पक्की होने पर आगर कोतवाली पुलिस ने गणेश घाटी कानड़ रोड आगर पर पहुंचकर नाकाबंदी की और ट्रक को रोका। और तलाशी ली, तो ट्रक के केबिन में ड्राइवर सीट के नीचे से एक लाईलोन का झोला मिला, जिसमें एक पॉलिथीन की थैली में से 02 किलो 585 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, एसडीओपी मोनिका सिंह, आगर थाना कोतवाली प्रभारी हरीश जेजूरकर, चंदरसिंह खजुरिया, अजय जाट, दरबार सिंह जादौन, राधेश्याम कारपेंटर, नरेंद्र सिंह भाटी, सुनील पटेल, भगवान सिंह, सुब्रतो, दीपक सोलंकी, पवन पांडे, हरिओम नागर, शैलेंद्र सिंह साइबर सेल, तूफान सिंह, सुनील नगर की भूमिका रही।

Leave a Reply