गांव में किसानों के खेत से जल मोटर चोरी करने वाले 02 चोरों को आगर पुलिस ने किया गिरफ़्तार, कुल रू28000 का माल किया जप्त।

रिजवान खान – आज बुधवार 22 फरवरी को आगर थाना कोतवाली प्रभारी हरीश जेजूरकर द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि, ग्राम रतनखेड़ी और कराड़िया निवासी 03 ग्रामीणों के खेत से जल मोटर चोरी करने वाले 02 चोर, प्रधानसिंह पिता कालूसिंह उम्र 28 साल निवासी ऊचवास थाना बड़ोद और मनोहर सिंह पिता करणसिंह उम्र 27 साल निवासी लाड़वन को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 03 जल मोटर जप्त की गई है। जिनकी कुल कीमत रुपए ₹28000 हैं। अपको बता दें कि, आगर थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दो गांवों में एक ही दिन में चोरों द्वारा तीन जगह जल मोटर की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें कुल रुपए 28000 की जल मोटर चोरी कर ले गए थे, घटना की शिकायत ग्रामीणों ने आगर थाना कोतवाली पर की थी। जिस पर फरियादी ग्रामीणों की शिकायत पर आगर पुलिस ने अज्ञात चोरों पर प्रकरण दर्ज किया था।

चोरों ने ग्राम रतनखेड़ी के ग्रामीण गोपाल पिता गोकुल सिंह यादव उम्र 30 साल की खेत पर रखी जल मोटर की चोरी की थी, जिसकी कुल कीमत रुपए 15000 है थी। ऐसी ही एक और चोरी वारदात गांव रतनखेड़ी में किसान पन्नालाल पिता कंवरलाल यादव उम्र 44 साल के खेत पर हुई, जल मोटर की चोरी की थी, जिसकी कुल कीमत रुपए 6000 थी। और चोरों ने तीसरी हुबहू चोरी की वारदात को ग्राम कराडिया निवासी किसान के खेत पर अंजाम दिया था, जहां पर किसान गोविंद पिता गोकुलसिंह यादव उम्र 37 साल के खेत पर भी जल मोटर की चोरी की थी, जिसकी कुल कीमत रुपए 7000 थी। किसके मामले को पुलिस द्वारा संज्ञान में लेते हुए, चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी, टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो लोग प्रधानसिंह और मनोहरसिंह को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर दोनों ने उक्त घटना को अंजाम देना कबूल किया। उक्त कार्रवाई में पुलिस कर्मी लोकेश जाटव, बाबू बबेरिया, धर्मेंद्र बोरासी, पुष्पेंद्र सिंह देवड़ा की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply