दीपक कुमार गर्ग – शहडोल। जयसिंहनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जोरा में खनिज प्रतिष्ठान मद से 25 लाख रुपए की लागत से तालाब निर्माण कार्य की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई और राशि वापस कराने के लिए कलेक्टर को दिया गया पत्र, दरअसल जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत जोरा में 25 लाख रुपए की लागत से नवीन तालाब निर्माण कार्य देवलीहान टोला में स्वीकृत हुआ है जिसे सचिव शीतला तिवारी ने ऑफलाइन ठेकेदार विनय तिवारी जो आपस में रिश्तेदार हैं उन्हीं से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
जिसमें इंजीनियर एसडीओ सीईओ सभी की सांठ गांठ से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है ऐसा उन्हों ने पत्र में उल्लेख किया है साथ ही उन्होंने बताया कि खसरा नंबर 151 में एसडीओ साहब के द्वारा दिनांक 28 4.2025 को तकनीकी स्वीकृत प्रदाय की गई, जिसमें कुल रकवा 71 डिसमिल मात्र है फिर इंजीनियर साहब को जहां सचिव एवं ठेकेदार ने बताया वहां खसरा नंबर 155 है जिसमें किसानों की भी भूमि है।

वहां पर इंजीनियर साहब के द्वारा ले आउट भी दिया गया है इन सब बातों को जानते हुए भी सीईओ जयसिंहनगर के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसमें ठेकेदार विनय तिवारी और सचिव शीतला तिवारी के हौसले बुलंद है।सरपंच द्वारा मौखिक बताया गया की खसरा नंबर 151 और खसरा नंबर 155 की दूरी 2 किलोमीटर है तालाब निर्माण कार्य खसरा नंबर 155 में किसानों द्वारा बनाए गए छोटे तालाब के मेड में ही रात को जेसीबी ट्रैक्टर लगाकर मेंढ़ की ऊंचाई बढ़ा दी गई
वहां पर पटल की खुदाई भी नहीं की गई, तालाब निर्माण कार्य से एमपी आरडीसी की सड़क भी प्रभावित हुई है क्योंकि सड़क को ठेकेदार द्वारा अपनी मेड मान ली गई आए दिन वहां पर हादसे हो रहे हैं क्योंकि वहां पर अंधा मोड़ है जिससे राहगीर टूटी हुई सड़क में अनबैलेंस होकर तालाब में गिर रहे हैं जहां तालाब का निर्माण कर चल रहा है वहां तालाब की कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि उसके नीचे नदी लगी हुई है मौके में किसी किसानों के द्वारा तालाब की मांग नहीं की गई उनके नाम की फर्जी सूची तैयार की गई जिसमें ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। उक्त बिंदुओं की जांच कर आवश्यक कार्य करने की मांग की गई है।