18 लाख के सायबर धोखाधड़ी व डम्फर चोरी का सीहोर पुलिस ने किया पर्दाफाश

18 लाख के सायबर धोखाधड़ी व डम्फर चोरी का सीहोर पुलिस ने किया पर्दाफाश

कवि छोकर – सीहोर। थाना बिलकिसगंज पुलिस ने होम लोन सब्सिडी के नाम पर किये गए 18 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है,,
बिलकिसगंज निवासी मदनलाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि होमलोन के नाम पर मेरे साथ 18 लाख की धोखाधड़ी हुई हैं।

पुलिस ने साइबर ओर तकनीकी शाक्ष्य के आधार पर थाना प्रभारी संदीप मीणा के नेटवर्क में टीम गठित कर उत्तर प्रदेश भेजी थी,,, सीहोर पुलिस ने गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी अफजल को गिरफ्तार कर आरोपी अफजल के पास से 17 लाख 90 हजार नगद 01 लेपटॉप 09 मोबाइल 10 सिम कार्ड 15 एटीएम कार्ड भी जपत किये सीहोर पुलिस ने थाना मंडी के अन्य मामले में डंपर चोरी के आरोपी को भी गिरफ्तार कर 65 लाख रुपए का डंपर जप्त किया है।