राज कुमार – आगर-मालवा। Independence Day:
अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री एवं आगर-मालवा जिला प्रभारी मंत्री नागरसिंह चौहान ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
स्वतंत्रता दिवस के जिला मुख्य समारोह हेतु जारी पल-प्रतिपल कार्यक्रम अनुसार प्रातः 08ः58 बजे मुख्य अतिथि का मंच पर आगमन हुआ जिसके बाद प्रातः 09ः00 बजे प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान का सामुहिक वाचन भी किया गया।
प्रातः 09ः05 पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया, प्रातः 09ः20 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया गया, प्रातः 09ः40 पर मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक गुब्बारे खुले आकाश में छोड़े गए,
प्रातः 09:42 बजे परेड द्वारा ग्राउंड पर हर्ष फायर किया गया , प्रातः 09ः45 बजे परेड सलामी एवं मार्चपास्ट हुआ, प्रातः 10ः00 बजे मुख्य अतिथियों द्वारा परेड कमाण्डारों से परिचय किया
प्रातः 10ः10 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद के परिजनों से भेंट व सम्मान किया गया, प्रातः 10ः15 बजे मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी गई, प्रातः 10ः20 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रातः 10ः40 बजे मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।