Agar malwa news: पैसे नहीं दिए तो फरियादी को झूठे सट्टे के केस में फसाने वाले थाना प्रभारी को न्यायालय ने सुनाई तीन माह की सजा और ₹1000 के अर्थदंड से किया दंडित

Agar malwa news: पैसे नहीं दिए तो फरियादी को झूठे सट्टे के केस में फसाने वाले थाना प्रभारी को न्यायालय ने सुनाई तीन माह की सजा और ₹1000 के अर्थदंड से किया दंडित

रिजवान खान – आगर मालवा। Police station in-charge got punishment: फरियादी द्वारा थाना प्रभारी को रुपए नहीं दिए तो थाना प्रभारी द्वारा फरियादी को झूठा सट्टे का केस दर्ज कर फसाने के मामले में थाना प्रभारी को सुसनेर न्यायालय द्वारा तीन माह की सजा वह ₹1000 के अर्थ दंड से दंडित किया गया है,

मामला मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले का है जहां सुसनेर के थाना प्रभारी रहते हुए पुलिस अधिकारी डीएस पुरोहित पर झूठे केस में फंसाने और पैसा वसूलने को लेकर न्यायालय में परिवाद चल रहा था, सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने पुरोहित को आरोपी माना है। फरियादी अफशाद ने बताया कि साल 2013 के मई माह में वह नाई की दुकान पर दाढ़ी कटवा रहा था, तभी दो पुलिसकर्मी आए और ‘तुम्हें टीआई साहब बुला रहे हैं’ कहकर उसे सुसनेर थाने पर ले गए।

फरियादी के अनुसार थाने पर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. ओर गंदी गंदी गालियां दी गईं और मारपीट की गई और धमकी दी गई की अगर रुपये नहीं दिए तो आईपीसी की धारा 151 और 110 में बंद कर जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी, जिसके डरे फरियादी के लड़के और भतीजे ने मिलकर सात हजार रुपये टीआई को दिए. उस दौरान फरियादी की जेब में रखे 200 रुपये भी पुलिसकर्मियों ने छुड़ा लिए और झूठा सट्टे का कैसे बना दिया

पीड़ित ने मामले की शिकायत एसडीपीओ ससुनेर और एसपी शाजापुर और उज्जैन आईजी से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. तब हार थककर पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और अब उसे न्याय मिला हैं।