Farmers blocked the road: किसान की मंडी व्यापारी ने पकड़ी कॉलर, किसानों ने आगर छवानी नाका चौराह पर किया चक्का जाम, डिप्टी कलेक्टर और एडिशनल एसपी पहुंचें घटनास्थल

राज कुमार – Farmers blocked the road: आगर कृषि मंडी में फसल नीलामी को लेकर एक किसान और एक मंडी व्यापारी में कहा सुनी हो गई, किसान ने आरोप लगाया है कि मंडी व्यापारी ने किसान की कॉलर पकड़ ली, जिसको लेकर वहां पर उपस्थित किसान गुस्साआए और मंडी में प्रदर्शन करने लगे, देखते देखते प्रदर्शन में बड़ा रूप ले लिया और मंडी से नारेबाजी करते हुए आगर ले छावनी नाका चौराहे पर पहुंचे जहां पर किसानों ने चक्का जाम किया,

चक्का जाम के दौरान सूचना मिलने पर डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, एडिशनल एसपी निशा रेड्डी, नायब तहसीलदार गिरी सूर्यवंशी थाना प्रभारी डीसी चौहान घटनास्थल पहुंचे, डिप्टी कलेक्टर द्वारा किसानों को समझा बूझाकर जैसे तैसे चक्का जाम बंद करवाया गया।

बता दे कि किसान श्याम यादव निवासी अहीर बलडिया अपनी मसूर की फसल विक्रय करने हेतु अगर कृषि मंडी में पहुंचा था, लेकिन मंडी व्यापारी गौतम जैन द्वारा उसकी फसल नीलामी करने से मना कर दिया गया जिसको लेकर किसान और मंडी व्यापारी के बीच में कहां सुनी हुई, इस बीच मंडी व्यापारी ने किसान की कॉलर पकड़ ली जिसको लेकर किसान गुस्सा हो गया और सैकड़ो

किसानों के साथ मिलकर कृषि मंडी में प्रदर्शन करने लगे और देखते-देखते प्रदर्शन बढ़ गया और किसान छावनी नाका चौराहे पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने चक्का जाम किया और मांग करने लगे की मंडी व्यापारी का लाइसेंस रद्द किया जाए और वह किसानों से माफी मांगे।