आगर मालवा में ग्रामीणों का भगवान के प्रति प्रदर्शन जब तक बारिश नहीं करवाओगे नहीं जाएंगे घर, मंदिर में ही गुजारेंगे दिन, मंदिर में जलाभिषेक कर महादेव को किया जलमग्न

राज कुमार – आगर मालवा। हर कहीं जगह अलग-अलग प्रकार के प्रदर्शन देखने को मिलते हैं कोई राजनीतिक प्रदर्शन करता है तो कोई अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हैं, लेकिन आगर मालवा जिले के गांव में एक अनोखा ही प्रदर्शन सामना आया है, यहां के ग्रामीणों द्वारा भगवान के प्रति प्रदर्शन किया गया और मांग की गई की जब तक बारिश नहीं करवाओगे तब तक घर नहीं जाएंगे, और मंदिर में ही दिन गुजारेंगे। और मंदिर में जलाभिषेक कर महादेव को ही जलमग्न कर दिया गया और कहा गया कि जब बारिश होगी तभी गर्भ ग्रह से पानी निकाला जाएगा।

जी हां हम बात कर रहे हैं आगर मालवा जिले की ग्राम नेवरी गाता की जहां के निवासी ग्रामीणों द्वारा गांव में स्थित शिव मंदिर में पास की नदी से सिद्धेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया, और ग्रामीणों ने महादेव का तब तक जलाभिषेक किया जब तक वह पूरे जलमग्न नहीं हुए, ग्रामीणों ने पुरे मंदिर के गर्भ ग्रह में पानी भर दिया और महादेव को जलमग्न कर दिया, और अब ग्रामीण कह रहे हैं कि वह गर्भ ग्रह से तब तक पानी नहीं निकालेंगे जब तक उनके गांव में बारिश नहीं हो जाती, और वे महादेव से प्रार्थना कर रहे है कि जब तक उनके गांव में बारिश नहीं होगी तब तक वह लोग घर नहीं जाएंगे और मंदिर में ही रहेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि उनके क्षेत्र में लंबे समय से बारिश नहीं हुई जिसकी वजह से उनकी हरी-भरी फसल अब मूर्छा रही है, उन्होंने कड़ी मेहनत और कर्ज कर फसल उगाई थी लेकिन बारिश की इतनी लंबी खेंच के बाद उनकी फसल अब बर्बाद हो रही है। जिसकी वजह से उनका जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है.

इनके बारे भी जाने : MP GUEST TEACHER : 2 सितम्बर को अतिथि शिक्षकों की महा पंचायत हुई तय, लाल परेड ग्राउंड भोपाल। साथ ही माह अगस्त 2023 तक के मानदेय भुगतान का आदेश जारी

ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय पर बारिश नहीं हो तो उनकी फसल खड़ी-खड़ी ही सूख जाएगी जिससे उन्हें काफी ज्यादा नुकसान होगा उन्हें अपना घर चलाने में कहीं कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। जिसको लेकर सभी ग्रामीण बारिश की मांग को लेकर शिव मंदिर में पहुंचे और वहां पर पास में ही स्थित नदी से पानी लेकर महादेव का जलाभिषेक किया गया। ग्रामीणों द्वारा नदी के पास से लाइन बनाकर घड़े भर भर कर महादेव का जलाभिषेक करते हुए गर्भ ग्रह में पानी डाला गया और जब तक पानी डाला गया तब तक पूरा गर्भ ग्रह भर गया। ग्रामीण बताया कि जलाभिषेक करने से पूर्व उन्होंने सिद्धेश्वर महादेव का पूजन पाठ करते हुए अभिषेक किया गया।

जिसके बाद उनके द्वारा जलाभिषेक किया गया। और अब मंदिर में ही भजन कीर्तन करेंगे और जब तक बारिश नहीं होगी तब तक मंदिर में ही भजन कीर्तन करेंगे वे लोग घर नहीं जाएंगे, और बारिश होने की उपरांत महा आरती कर मंदिर के गर्भ ग्रह से पानी निकालेंगे जिसके बाद फिर से पूजन पाठ कर महादेव का अभिषेक करेंगे और महा आरती करेंगे।

इनके बारे में जाने : LPG Gas cylinder price : इस रक्षाबंधन पर गैस सिलेंडर का दाम हुआ कम ,जाने कितने में मिलेगा गैस सिलेंडर

Leave a Reply