02 व्यक्ती से शादी कर दोनों से 03 लाख 15 हजार रुपए ठगने वाली लुटेरी दुल्हन सहित 03 आरोपी को कानड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राज कुमार – गत दिनों आगर के कानड़ थाने में लुटेरी दुल्हन द्वारा दो व्यक्ति से शादी कर 03 लाख 15 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया था। जिसके मामले में कानड़ थाना पुलिस ने फरियादी शिवनारायण पिता चंदूलाल उम्र 27 वर्ष निवासी बाटावादा की शिकायत पर दो व्यक्ति से शादी कर दोनों से ₹315000 ठगने वाली लुटेरी दुल्हन भाग्यश्री पिता किशनलाल और उसकी साथी आम्रपाली पिता शंकरलाल निवासी महाराष्ट्र पर कानड़ थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। युक्त प्रकरण को कानड़ पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया गया और टीम को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के लिए रवाना किया गया। जहां से पुलिस टीम द्वारा 03 आरोपी भाग्यश्री पिता किशनलाल, आम्रपाली पति शंकरलाल नि. चोरोली थाना मूल जिला चन्द्रपुर महाराष्ट्र, एंव मीना पति कुशाल नि. चन्द्रपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से पुलिस 42100 रुपये जप्त किये गये। पुलिस ने यह भी बताया की यह तीनों महिलाएं उज्जैन क्षेत्र के भोले भाले ग्रामीण जिनको शादी करने की जरुरत है, उनसे आरोपीया भाग्यश्री उम्र 24-25 वर्ष को दिखाकर उनसे शादी करवाती है। और शादी के बदले में किसी से 01 लाख 35 हजार एंव किसी से 01 लाख 80 हजार रुपये लेती है,

शादी के बाद दुल्हन भाग्यश्री अपने पति के साथ चार पाँच दिन रहती है। और फिर मोका पाकर वहा से रफूचक्कर हो जाती है। भोले भाले ग्रामीण कर्जा करके इन जालसाज महिलाओ के विश्वास में आकर इनकी दलाल महिलाओ को पैसे दे देते है। पुलिस ने बताया कि इस लुटेरी दुल्हन ने पहले भगवान सिंह नामक व्यक्ति से 03 मई 2023 को शादी कर 01 लाख 35 हजार रुपए लेकर फरार हो गई थी। और फिर फरियादी शिवनारायण से 23 मई 2023 को शादी कर ली और शिवनारायण से भी 01 लाख 80 हजार रुपए ले लिए इस प्रकार लुटेरी दुल्हन और उसकी साथी ने दोनों व्यक्ति से ₹315000 की ठगी की गई थी। वहीं शिवनारायण से शादी करने के बाद लुटेरी दुल्हन फिर से भागने का प्रयास कर रही थी, लेकिन ग्रामीण महिला द्वारा उसे पकड़ लिया और सारा सच बाहर आ गया था। उक्त सराहनीय कार्य में कानड़ थाना प्रभारी संतोष पाठक, आर एस यादव, शेख सदरुद्दीन, आशीष शुक्ला, हर्षिता की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply