आज गुरुवार को कानड़ थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, फरियादी राकेश मीणा पिता काशीराम मीणा उम्र 26 साल निवासी कृष्णा कॉलोनी शुजालपुर हाल मुकाम पचलाना रोड़ कानड़ ने पुलिस को बताया कि, वह एक निजी फाइनेंस कंपनी में है, जिसमें वहां फील्ड का कार्य करता है। वह ग्राम नानू खेड़ी से चिकली परमार गांव जाने के लिए बल्डा तरफ से होकर जा रहा था, तभी कानड़ मार्ग पर गिट्टी मशीन के पास बल्डे पर दो अज्ञात बदमाशों के द्वारा, हाथ देकर उसकी मोटरसाइकिल को रोका, और उससे बोले कि उन्हें लोन चाहिए, जब युवक ने कहा कि गांव में सेंट्रल मीटिंग लगती हैं। जिसमें लोन संबंधित प्रक्रिया होती हैं आप उसमें बात करो, इतने में पीछे से बदमाश ने युवक का गिरेबान पकड़ लिया वही दूसरे बदमाश ने चाकू दिखाया जिससे युवक डर गया। जिसके बाद दोनों बदमाशों के द्वारा युवक का साइड बैग जिसमें रखें रुपए 36 हजार 400 व कस्टमर के चार लोन कार्ड वह उसका आईडी कार्ड छुड़ा कर भाग गए। वही इस बात की जानकारी युवक द्वारा उसके ब्रांच मैनेजर को फोन लगा कर दी गई, जिसके बाद मैनेजर ने डायल हंड्रेड को फोन लगाया तो पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंची। वहीं घटना में फरियादी की शिकायत पर कानड़ थाना पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों पर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।