क्रेसर संचालकों की मनमर्जी एवम प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता की वजह से दिन दहाड़े हो रहा अवैध ब्लास्टिंग क्रेसर किनारे बसे गांवों में मंडरा रहा जल संकट।

दीपक कुमार गर्ग – शहडोल। जिले के जयसिंहनगर क्षेत्र अंतर्गत दरौड़ी में संचालित स्टोन क्रेसर संचालकों की मनमानी से क्रेसर किनारे बसे गांवों में अब जल संकट मंडारने लगा क्युकी इन क्रेसर संचालकों द्वारा बिना वैध अनुमति के लगातार डायनामाइट लगा कर पत्थरों का उत्खनन किया जा रहा है जिससे भूजल के साथ साथ क्रेसर किनारे बने घरों पर भी अब खतरा मंडरा रहा है वही कृषि योग्य भूमि भी बंजर बंजर होती जा रही है क्युकी इन क्रेसर संचालकों द्वारा पर्यावरण विभाग के नियमो के विरुद्ध क्रेसर संचालन की अनुमति मिली हुई है जबकि नियमो के मुताबिक क्रेसर के आस पास वृक्षा रोपण करना एवम क्रेसर के चारो तरफ 8 फिट ऊंची बाउंड्री वॉल का निर्माण होना आवस्यक है जिससे क्रेसर से उड़ने वाली धूल को रोका जा सके लेकिन जिले के जयसिंहनगर तहसील में संचालित अधिकांस क्रेसर संचालक बिना किसी मापदंड के ही मनमानी पूर्ण तरीके से क्रेसर संचालित किए हुए है अब देखना होगा की क्रेसर संचालकों की मनमानी पर रोक लगता है या फिर कोई ठोस कार्यवाही होती है।

Leave a Reply