रिजवान खान – आज रविवार को आगर के तनोडिया पुलिस चौकी प्रभारी सरदार सिंह परमार ने जानकारी देते बताया कि, गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम में फरार आरोपी का स्थाई गिरफ्तारी वारंट आने पर तनोडिया पुलिस द्वारा फरार आरोपी मनोज पिता मांगू सिंह सिसोदिया जाति राजपूत उम्र 43 साल निवासी कानवन जिला धार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपना नाम बदलकर ग्राम कानवन धार से कई और सेटेलाइट कॉलोनी बिजलपुर थाना राजेंद्र नगर जिला इंदौर में रह रहा था। जिसे पुलिस द्वारा टीम गठित कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसे न्यायालय आगर में पेश किया गया है। जहा से उसे जेल में दाखिल करवाया गया। उक्त सराहनीय कार्य में प्रधान आरक्षक कैलाश मालवीय, आरक्षक रवि राठौर की अहम भूमिका रही।