Agar malwa news: सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की हुई मौत पर नलखेड़ा नगर वासियों ने किया नगर बंद, सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लगे शटर और ताले

Agar malwa news: सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की हुई मौत पर नलखेड़ा नगर वासियों ने किया नगर बंद, सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लगे शटर और ताले

रिजवान खान – आगर मालवा। Road accident in Agar Malwa: मध्य प्रदेश के आगर मालवा में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा गठित हो था जिसमें एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में सवार नलखेड़ा निवासी दो लोगों की मौत हो गई थी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इस दुखद घटना पर नलखेड़ा नगर के समस्त नागरिकों द्वारा शोक प्रकट करते हुए नगर को सर्व समिति से बंद किया गया।

इस दौरान सभी ने अपने-अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर शटर और ताले लगाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बता दे कि घटना आज सुबह सोमवार की है जब नलखेड़ा का रहने वाला एक परिवार पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी कर से नलखेड़ा से इंदौर जा रहे थे।

इस दौरान आगर उज्जैन नेशनल हाईवे पर एसडीएम ऑफिस के समीप उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें उनकी कर 100 मीटर तक घिसाती हुई सड़क किनारे खाई में गिर गई जिसमें दो व्यक्ति संजय पिता प्रेमचंद परमार उम्र 50 वर्ष और सुनील पिता प्रेमचंद 55 वर्ष निवासी नलखेड़ा जिला आगर मालवा की मौत हो गई है, वहीं कार में सवार कमलाबाई पति सुनील परमार, प्रकाश पिता भगवान सिंह और किशोर पिता सत्यनारायण निवासी नलखेड़ा जिला आगर मालवा गंभीर घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए आगर जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया

और दोनों मृतकों का आगर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया, इस दुखद घटना पर नलखेड़ा नगर वासियों द्वारा आक्रोश व शोक प्रकट करते हुए ना नलखेड़ा नगर को संपूर्ण रूप से बंद किया गया सभी व्यक्तियों द्वारा अपने अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर शटर और ताले लगाकर शोक प्रकट किया गया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही नगर के लोगों ने आक्रोश भी जताया और मांग की है कि जल्द से जल्द दोषी पर कार्रवाई की जाए।