Agar malwa news: सुसनेर के समीप हाईवे पर स्लीपर कोच बस खाई पलटी, 01 बच्ची की हुई मौत 20 से ज्यादा घायल, कलेक्टर व एसपी पहुंचे मौके पर

Agar malwa news: सुसनेर के समीप हाईवे पर स्लीपर कोच बस खाई पलटी, 01 बच्ची की हुई मौत 20 से ज्यादा घायल, कलेक्टर व एसपी पहुंचे मौके पर

राज कुमार – आगर मालवा। road accident: आज बुधवार अल सुबह उज्जैन कोटा नेशनल हाईवे 552G पर सुबह करीब 6:00 बजे एक स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर सड़क की रॉन्ग साइड में जाकर पलटी खा गई, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए

सुसनेर के सिविल अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें उचित उपचार हेतु आगर जिला अस्पताल में रेफर किया जा रहा है, यहां पर सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है।

वहीं घटना की जानकारी लगने पर आगर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह भी सुसनेर पहुंच गए और सभी घायलों के हाल-चाल जाने व उचित उपचार के लिए डॉक्टर को निर्देश दिए। जानकारी के मुताबिक बस दिल्ली से इंदौर की ओर जा रही थी, इस दौरान सुसनेर से आगे की कीटखेड़ी के समीप यह हादसा हो गया। इस घटना में एक छोटी बच्ची की मौत हो गई है वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार जारी है, पुलिस द्वारा मामले में शामिल की जा रही है।