आगर मालवा में खेलते-खेलते 10 वर्षीय नाबालिक बच्चा गायब, घर के पास ही पॉलीथिन में खून से सना शव मिला

आगर मालवा में खेलते-खेलते 10 वर्षीय नाबालिक बच्चा गायब, घर के पास ही पॉलीथिन में खून से सना शव मिला

राज कुमार – आगर मालवा. जिले की बिजानगरी पुलिस चौकी के ग्राम गुडभेली में 10 साल के मासूम का शव बोरे में बंद हालत में मिला है। जिससे गांव में सनसनी फैल गई है। बच्चे के गले पर रस्सी के गहरे निशान हैं और सिर पर गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं, दरअसल, देर रात गांव के पास नाले में बोरे में बंद एक बच्चे का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी, सीएसपी और बड़ौद पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को भी अहम सुराग जुटाने के लिए बुलाया गया। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बड़ौद अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।