राज कुमार – आगर मालवा। Janmashtami Festival: जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर आज सोमवार को आगर जिला मुख्यालय पर भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से सैकड़ो भक्त शामिल हुए जो “नंद के घर आनंद भयो जय हो कन्हैया लाल” के नारे के साथ पालकी यात्रा में शामिल हुए भगवान कृष्ण की पालकी का जगह-जगह भक्तों द्वारा कुछ वर्ष कर स्वागत किया गया।
जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर आज सोमवार को आगर जिला मुख्यालय पर सर्व यादव समाज के तत्वाधान में भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया गया, पालकी यात्रा का शुभारंभ आगर के बड़े गवली पूरा में स्थित राधा
कृष्ण मंदिर से पूजन अर्चन करने के उपरांत पालकी यात्रा का शुभारंभ किया गया, पालकी यात्रा शाही ठाठ-बाठ के साथ शुरू की गई जो शहर के प्रमुख मार्ग छावनी नाका, छावनी झंडा चौक, नाना बाजार, सराफा बाजार, सरकार वाड़ा, हॉट पूरा, पुराना अस्पताल चौराह, तहसील चौराह से होते हुए आगर की पुरानी कृषि उपज मंडी में पहुंचेंगी
जहा पर महर्षि उपरांत पालकी यात्रा का समापन किया जाएगा, पालकी यात्रा में जिले भर से भक्त शामिल हुए जिनके द्वारा जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए और पालकी यात्रा में भगवान कृष्ण पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।