राज कुमार – आगर मालवा। International Day of Older Persons: अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में आज मंगलवार को आगर देवली रोड पर स्थित अपना घर वृद्धा आश्रम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया, जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत आगर हरसिमरनप्रीत कौर
उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग विजय चौरसिया की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों व समाजसेवियों के द्वारा वृद्धजनों का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया, कलेक्टर ने वृद्धजनों से मिलकर उनके हाल-चाल भी जाने और उन्हें उनके मौलिक अधिकारों व शासन से मिलने वाली योजना की उन्हें जानकारी दी गई
साथ ही कलेक्टर ने आम लोगों से भी अपील की है कि वृद्धजन हमारे समाज की धरोहर हैं यह हमारे घर परिवार एवं जीवन का सशक्त आधार होते हैं उनकी सेवा और सम्मान करना हमारा कर्तव्य है वृद्धावस्था एक अवस्था है जो सभी व्यक्ति के जीवन में आना है इसलिए हम हमारे माता-पिता के साथ अच्छा व्यवहार करें उनका सम्मान करें तथा अपने बच्चों को भी बड़े बुजुर्गों से अच्छा व्यवहार करने के संस्कार दें, वृद्धावस्था में अपने वृद्धजनों का सम्मान करें व उन्हें अपने साथ में रखें वृद्धावस्था एक ऐसी अवस्था होती है
जिसमें वृद्ध जनों को सबसे ज्यादा उन्हें उनके घर वालों की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर आश्रम संचालिका मीना जयंत, आश्रम प्रबंधन कनीराम यादव, महावीर सेवा समिति आगर मालवा के सदस्य, अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोसल ग्रुप मध्यप्रदेश मालवा रीजन के अध्यक्ष अशोक कुमार मोदी, कोषाध्यक्ष विजय कुंडल बौरा, राष्टीय उपाध्यक्ष प्रकाश नाहर, हेमेंद्र जैन आदि मौजूद रहे।