Agar Malwa news: आगर जिला प्रशासन की बड़ी करवाई, अवैध तरीके से बना रहे घी की फैक्ट्री को किया सील, 56 लाख 25 हजार रुपए का माल किया बरामद

Agar Malwa news: आगर जिला प्रशासन की बड़ी करवाई, अवैध तरीके से बना रहे घी की फैक्ट्री को किया सील, 56 लाख 25 हजार रुपए का माल किया बरामद

रिजवान खान – आगर मालवा। adulterated foods: जिले के नागरिकों को त्योहारों के दौरान गुणवत्तापूर्ण एवं शुद्ध खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशन में राजस्व, खाद्य सुरक्षा विभाग, नापतौल व पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा निरंतर जिले में गुणवत्ताहीन एवं अमानक स्तर की खाद्य सामग्री के विरुद्ध कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए थे।

जिसके तहत शनिवार को एसडीएम आगर किरण बरवड़े, तहसीलदार आलोक वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएल कुंभकार, आनंद चांगोड द्वारा सूचना मिलने पर आगर जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम आवर में अवैध तरीके से संचालित वनस्पति घी फैक्ट्री की पर कारवाही की गई जहां पर बड़ी मात्र में केमिकल युक्त घी पाया गया

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आशीष कसेरा आगर द्वारा चैनसिंह के मकान में श्री रामदेव किचन स्पेशल, शिवम किचन स्पेशल, अमुज, हेलो डेयरी आदि नाम से घी की पैकिंग करते हुए पाए गए।

उक्त व्यक्ति द्वारा आगर एवं इंदौर रिटेलर के नाम से लिए गए दो लाइसेंस के आधार पर पैकिंग करते हुए पाए गए। मौके पर दल द्वारा 7000 विभिन्न प्रकार की तेल वनस्पति एवं उनका मिश्रण ( अनुमानित मूल्य 31 लाख 50 हजार रुपए ) तथा घी लगभग 5500 लीटर कीमत 450 प्रति लीटर के भाव से प्रिंट कुल 24 लाख 75 हजार रुपए का जप्त कर परिसर को सील कर जांच में लिया गया।