lok sabha election 2024: रंगोली व मेहंदी बनाकर मतदान का दिया संदेश, महिला मतदाताओं ने नैतिक मतदान की ली शपथ

राज कुमार – आगर-मालवा। लोकसभा निर्वाचन-2024 में आगर मालवा जिले के युवा, बुजुर्ग, पुरुष एवं महिला मतदाता शत -प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए जिलेभर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह के निर्देशन में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में मतदाता उत्साहपूर्वक सहभागी बनकर नैतिक एवं अनिवार्य मतदान की शपथ ले रहे है।

शनिवार को जिले के महाविद्यालयो में मतदाता शपथ समारोह आयोजित विद्यार्थियों ने नैतिक मतदान की शपथ ली, वही आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिला मतदाताओं ने रंगोली एवं मेहंदी बनाकर शत् -प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। ग्राम तनोडिया सनावदा, महुडिया, सालरी, चंदनगांव आदि गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित कर मतदाता जागरूकता गतिविधियो में महिला मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर लोकसभा निर्वाचन के मतदान दिवस पर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया।

विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु घोषित कार्यक्रम अनुसार विधानसभा सुसनेर संसदीय क्षेत्र राजगढ़ में तीसरे चरण में 07 मई को मतदान होंगे तथा विधानसभा आगर, संसदीय क्षेत्र देवास में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होंगें।