314 क्विंटल PDS चावल की काला बाजारी करने पर आगर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों पर किया प्रकरण दर्ज, देवली रोड़ स्थित गोदाम से प्रशासन ने चावल किया था जप्त

राज कुमार – आगर मालवा जिले में पूर्व में प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए शासकीय योजना का गरीबो को मिलने वाला पीडीएस चावल जप्त किया गया था। जिसमें 538 बोरियों में भरा हुआ करीब 314 क्विंटल पीडीएस चावल को जप्त किया गया। चावल की कालाबाजारी की सुचना पर खाद्य, राजस्व विभाग सहित पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई थी।

टीम को आगर देवली मार्ग स्थित निजी गोदाम के बाहर एक ट्रेक्टर ट्राली में भरा चावल मिला था, प्रशासन की टीम को देखकर वहां मौजूद लोग वहां से भाग गए। जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने गोदाम का ताला तोड़कर उसमें रखा 314 क्विंटल सरकारी चावल जप्त किया गया। चावलों की कालाबाजारी की आशंका के चलते गोदाम को सील किया गया व ट्रेक्टर को भी जप्त किया गया था। कार्यवाही के दौरान आगर तहसीलदार व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सहित कोतवाली पुलिस मौजूद रही थी। जिसके मामले में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के पत्र पर फरियादी नारायण सिंह मुवेल पिता सुखलाल मुवेल उम्र 42 वर्ष कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी

आगर मालवा की शिकायत पर आगर कोतवाली पुलिस में चावल की कालाबाजारी करने के मामले में तीन व्यक्ति राहुल पिता धर्मचंद जैन निवासी निपानिया हनुमान, भगवान सिंह पिता बद्री सिंह सोंधिया निवासी आवर और इरफान पिता शफी पटेल निवासी हॉट पूरा आगर पर धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।