Republic day 26 janvari: गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर ली संयुक्त परेड की सलामी, प्रातः 09ः00 बजे किया ध्वजारोहण

राज कुमार – आगर-मालवा। Republic day 26 janvari: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस आगर-मालवा जिले में देशभक्तिभावना के साथ हर्षोल्लास व उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं एवं शासकीय कार्यालयों में झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित हुए। गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रातः 09ः00 बजे से आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।

पल-प्रतिपल कार्यक्रम – गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के लिए जारी पल-प्रतिपल कार्यक्रम अनुसार मुख्य अतिथि का प्रातः 08ः58 बजे मंच पर आगमन हुआ तथा प्रातः 09ः00 बजे ध्वजारोहण एवं सामुहिक राष्ट्रगान का वाचन किया गया। प्रातः 09ः05 बजे मुख्य अतिथि ने परेड़ का निरीक्षण तथा प्रातः 09ः15 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।

प्रातः 09ः25 बजे मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक गुब्बारे खुले आसमान छोड़े गए, प्रातः 09ः30 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर किया गया, प्रातः 09ः35 बजे परेड सलामी एवं मार्चपास्ट, प्रातः 09ः40 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया गया। तथा प्रातः 09ः45 बजे लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया।

प्रातः 09ः50 बजे मध्यप्रदेश गान का वास्यान किया गया, प्रातः 09ः55 बजे पी.टी. प्रदर्शन, प्रातः 10ः00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई, प्रातः 10ः30 बजे झांकियों का प्रदर्शन हुआ, प्रातः 10ः50 बजे मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण प्रातः 10ः50 तथा प्रातः 11ः00 बजे कार्यक्रम का समापन किया।