Ram lala Pran pratishtha:1100 दीपो से जग मगाएगा आगर जिला मुख्यालय, छावनी झंडा चौक पर है आयोजन, प्रत्येक घर से 11 दीपक लेकर निकलेंगे रामलला के भक्त

राज कुमार – आगर मालवा। Ram lala Pran pratishtha:: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हर कोई अपने-अपने स्तर पर सहभागिता दिख रहा है इसी क्रम में सनातन धर्म की पारंपरिक परंपरा का निर्वहन करते हुए भारत विकास परिषद द्वारा आगर जिला मुख्यालय के छावनी झंडा चौक चौराहे पर गाय के गोबर से लेप कराया जा रहा है। जहां रात्रि में आकर्षक रंगोली बनाई जाएगी एवं दीप प्रज्वलित किए जाएंगे कहा जाता है कि गाय के गोबर से लेप करने की परंपरा काफी प्राचीन है और यह मालवा की पहचान है।

1100 दीपो से जग मगाएगा चौराह – आज अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हो जाएगा जिससे देश में एक खुशी के लहर छाई हुई है हर कोई रामलाल की भक्ति में ली है, बड़े-बड़े से लेकर छोटे-छोटे बच्चों में रामलला की भक्ति देखने को मिल रही है गली-गली चौराह घर-घर में दीपावली की तरह इस पर्व को मनाया जा रहा है। ऐसे में आगर जिला मुख्यालय के छावनी झंडा चौक पर 1100 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे और दीपावली के तर्ज पर इस पर्व को मनाया जाएगा

यहां पर प्रत्येक घर से भक्त 11-11 दीप लेकर चौराहे पर पहुंचेंगे और दी प्रज्वलित करेंगे जिसके लिए झंडा चौक पर संपूर्ण तैयारी की जा रही है, गाय के गोबर से लेप किया जा रहा है यह एक प्राचीन परंपरा है जिसमें हिंदू धर्म में गोबर के लेप की बहुत मान्यता है, की “घर अंगना सजाएंगे प्रभु श्री राम आएंगे” के नारे के साथ पूरे चौराहे पर गोबर का लेपन किया जा रहा है।