दीपक कुमार गर्ग – शहडोल। जिले के जयसिंहनगर क्षेत्र अंतर्गत दरौड़ी में संचालित स्टोन क्रेसर संचालकों की मनमानी से क्रेसर किनारे बसे गांवों में अब जल संकट मंडारने लगा क्युकी इन क्रेसर संचालकों द्वारा बिना वैध अनुमति के लगातार डायनामाइट लगा कर पत्थरों का उत्खनन किया जा रहा है जिससे भूजल के साथ साथ क्रेसर किनारे बने घरों पर भी अब खतरा मंडरा रहा है वही कृषि योग्य भूमि भी बंजर बंजर होती जा रही है क्युकी इन क्रेसर संचालकों द्वारा पर्यावरण विभाग के नियमो के विरुद्ध क्रेसर संचालन की अनुमति मिली हुई है जबकि नियमो के मुताबिक क्रेसर के आस पास वृक्षा रोपण करना एवम क्रेसर के चारो तरफ 8 फिट ऊंची बाउंड्री वॉल का निर्माण होना आवस्यक है जिससे क्रेसर से उड़ने वाली धूल को रोका जा सके लेकिन जिले के जयसिंहनगर तहसील में संचालित अधिकांस क्रेसर संचालक बिना किसी मापदंड के ही मनमानी पूर्ण तरीके से क्रेसर संचालित किए हुए है अब देखना होगा की क्रेसर संचालकों की मनमानी पर रोक लगता है या फिर कोई ठोस कार्यवाही होती है।
Related Posts
Lokayukta MP: लाइनमेंन और बिजली मीटर रीडर को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा
आगर मालवा। Lokayukta MP: एमपीईबी के लाइनमैन रामधीन अहिरवार और मीटर रीडर करण सिंह गुर्जर 5000 रु रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े आवेदक दरबार सिंह सौंधिया पिता इंदर सिंह निवासी ग्राम बरखेड़ा बड़ौद जिला आगर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि मेरी कृषि भूमि पर मोटर चलाने के लिए विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने हेतु डेढ़ दो महीने पहले आवेदन दिया गया था।